OUR CONCEPT (अवधारणा)

Expansion of nuclear Family, increase in average age, Urbanization, Health Problems etc has led to lonely elder senior Citizens in great difficulty in effectively doing day to day work and passing the time. They either do not have children or the children are so far that they are helpless to take care of their parents. Time Bank of India Concept tries to fulfill this gap of family needs by creating a social community project.

Under the Concept, any person preferably a healthy retired person above the age of 60 years (called the Member) who has time, energy and zeal to take care of such needy elders by helping them at the time of their need by devoting their time with them. The time spent by the Member will be deposited in their specific account which can be used by them at the time of their need. Thus the Members are earning/saving their time to be utilized in future. There will be no money transaction between the Members and the service seekers. For example, if Mr/Mrs X serves any needy elder (service seeker) four hours a week, he will earn/save 16 hours a month and 192 hours or 8 days a year which will be deposited in his/her account. This time can be used by seeking service at the time of his/her own requirement in instalments or one time. Other Members will serve and earn/save their time and so on…

In simple terms Registration in Time Bank of India is like opening a bank account with zero balance. Deposit time instead of money whenever and whatever available to them by doing service to elders. Withdraw the time equivalent to their deposit as per their choice at the time of their needs

एकाकी परिवार के विस्तार, औसत आयु मे वृद्धि, महानगरीयकरण, अस्वस्थता आदि ने बुजुर्गों के सामने अकेलेपन, कठिनाइयों, एवं दैनंदिन कार्यों में सहायक की कमी ने विकराल रूप ले लिए है । बच्चे या तो हैं नहीं या इतनी दूर हैं की अभिभावकों की सहायता करने में मजबूर हैं । परिवार की इसी कमी को सामाजिक ताने बाने से पूरा करने की इस योजना का नाम है टाईम बैंक ऑफ़ इंडिया (TIME BANK OF INDIA) ।

इस योजना के अंतर्गत कोई भी रिटायर्ड या सेवारत स्वस्थ व्यक्ति जिसके पास आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्गों की देखरेख, सार संभाल करने का जज़्बा हो, जरूरत मंद बुजुर्गों को अपना समय देगा । उनके द्वारा दिये गए घंटो को उनके व्यक्तिगत विशेष खाते मे जमा किया जाएगा जिसे वे स्वयं के लिए भविष्य में उपयोग ले सकेंगे, जिसे ऐसे ही स्वयंसेवको द्वारा प्रदान किया जाएगा । जैसे श्री/सुश्री द्वारा प्रति सप्ताह 4 घंटे सेवा दी जाए तो प्रतिमाह 16 घंटे और साल भर मे उसके खाते में 192 या 8 दिन जमा हो जाएंगे जिसे वह कभी आवश्यकता के समय या अपनी बीमारी के समय देखभाल के लिए एकमुश्त या किश्तों में प्राप्त कर सकता है । यह किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन से मुक्त होगा ।

साधारण शब्दों में टाईम बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्ट्रेशन जीरो बैलेंस के साथ किसी बैंक मे खाता खोलने जैसा ही है । जब भी और जितना भी आपके पास समय हो, जरूरतमन्द बुजुर्गों की सेवा कर अपने खाते में जमा कराएं और भविष्य में खुद को जरूरत पड़ने पर किश्तों में या एकमुश्त उपयोग कर लें जो की ऐसे ही स्वयंसेवकों (वोलांटियर्स) द्वारा प्रदान की जायेगी ।