OUR CONCEPT

Our mission is to provide peaceful, pleasant, social living to lonely super senior citizens through Community Project

BECOME A MEMBER

Become a Member by joining Time Bank of India to get help or providing help to others in community by investing your time.

CONTACT US

Get in touch with us to understand more about the Time Bank of India concept or any other speciffic queries you have.

HELPING HANDS ARE BETTER THAN PRAYING LIPS

With the disintegration of the joint family system and the rise in number of nuclear families, senior citizens in India often find themselves feeling alone, neglected and depressed even when they are living with their children and grandchildren. The stress and pressures of the modern world keep the family members busy with their own work and studies, with little time and sometimes inclination to spend time with the older members of their households.

For those whose children have left and resettled abroad or far from home, the situation is worse. Deprived of any other human presence at home, they try to fill their time with a few chores and solitary walks until such time that they are able to. With increasing age often comes decreased mobility and ill-health, confining them indoors with only the television for company.

यावद्वित्तोपार्जनसक्तस्तावन्निजपरिवारो रक्तः ।
पश्चाद्धावति जर्जरदेहे वार्तां पृच्छति कोऽपि न गेहे॥३॥ (भज …)

(यावद् वित्त-उप-अर्जन-सक्त: तावत् निज-परिवार: रक्तः पश्चात् धावति जर्जर-देहे वार्ताम् पृच्छति क: अपि न गेहे |)
(अर्थ – जब तक धन-संपत्ति अर्जित करने में समर्थ हो तब तक उसका परिवार उसमें अनुरक्ति रखता है।
बाद में वह जर्जर हो चुके शरीर के साथ इधर-उधर भटकता है और घर में कोई उससे हालचाल भी नहीं पूछता।)

साभार चर्पटपंजिकास्तोत्र – जगतगुरु श्री शंकराचार्य

एकाकी रह रहे बुजुर्गों की अनार्थिक रूप से सहायता कर उनके जीवन में खुशियों के क्षण जोड़ने की दिशा में इस ट्रस्ट इस कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण है । इस ट्रस्ट का यह योगदान समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण है ।

माननीय अशोक गहलोत / मुख्यमंत्री , राजस्थान सरकार

टाईम बैंक ऑफ इंडिया को मेरा आशीर्वाद । यह मेरे द्वारा किसी समय बनाए गए श्रम बैंक की भांति ही है जहां श्रमिक, खास कर खेती के श्रमिक एक दूसरे की श्रम के बदले श्रम देकर सहायता करते थे । ये बुजुर्गों की समय देकर सेवा करने के लिए है, जो एक बहुत अच्छा विचार है ।

स्व. डॉ एस एन सुब्बा राव जी / फैलो ऑफ गांधी पीस फ़ाउंडेशन एंड फाउन्डर ऑफ नैशनल यूथ प्रोजेक्ट एवं चंबल बीहड़ों में स्थापित महात्मा गांधी सेवा आश्रम

जैसे जैसे हम लोगों की उम्र भी बढ़ रही है हमें ये कान्सैप्ट समझ आ रहा है कि ये समाज के लिए, बुजुर्गों के लिए यह एक बहुत ही सुविचार है । मैं दुआ करता हूँ कि इसे ज्यादा से ज्यादा कामयाबी मिले ।

श्री सुरेश अरोडा / आईपीएस , पूर्व डीजीपी, एवं मुख्य सूचना आयुक्त पंजाब

Time bank is doing real human service to the elderly. They are lonely and Time Bank is helping them. I wish them all success, now and in future.

Rtn Shekhar Mehta / Rotary International President 2021-22

Time Bank is a unique community project. It serves the needy lonely senior citizens. It deposit Time, not Money. RID 3054 is its mission partner for spreading awareness. We appeal every Rotarians who wish to serve elders should register with Time Bank of India.

Rtn Ashish and Bina Desai / PDGs RID 3054

Time Bank of India is the far most Time Bank of the country. The dedication services to the lonely elder people with the help of its other members. This unique system serves the lonely elder members free of any monitory charges. The amount to time spent by the members in serving the elders is deposited in their bank account in terms of hours which can be withdrawn further as per the needs.

Rtn Dr Balwant Singh Chirana / District Governor 2022-23 Rotary International Dist 3054

टाईम बैंक ऑफ इंडिया ट्रस्ट अपने आप में ही एक नया विचार है और बहुत ही समर्पण से इसके पदाधिकारी काम कर रहे हैं । आज के समय में इसकी बहुत आवश्यकता है । मुझे खुशी है कि उच्च एवं तकनीकि शिक्षा में हमने आनंदम नाम से अनिवार्य विषय जोड़ा है जिसमें बच्चे कम्यूनिटी सर्विस करेंगे । इसमें भी टाईम बैंक ऑफ इंडिया बहुत रुचि के साथ इन्वोल्व हो रहे हैं ।

श्रीमति शुचि शर्मा / आईएएस तत्कालीन प्रमुख सचिव उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार

बड़े खुशी की बात है कि टाईम बैंक ऑफ इंडिया ट्रस्ट ने एक नया यूनिक कान्सैप्ट समाज के सामने प्रस्तुत किया है । ये पैसा जमा नहीं करते हैं , आप जो समय देते हैं किसी काम को करने के लिए, वो एक बैंक में जा कर जमा हो जाता है और जब आपको जरूरत पड़े तो कोई दूसरा व्यक्ति उस समय को आपके लिए उपलब्ध कराएगा । मेरी शुभकामनायें ।

श्री राजीव अरोरा / प्रसिद्ध ज्वेलर एवं समाजसेवी चेयरमेन, MFJCF

मैं टाईम बैंक ऑफ इंडिया के आयोजको को बधाई देता हूँ । इसके माध्यम से समाज सेवा के कई आयामों से जुड़े है और मैं समझता हूँ कि जहां आप सेवा के लिए अपना समय देते हैं ये टाईम बैंक में जमा होता है और उससे जो पुण्य प्राप्त होता है वो और भी बड़ा है ।

रोटे डॉ अशोक गुप्ता / PDG, RID 3054 चान्सलर, आईआईएस डीम्ड टू बी युनिवर्सिटी

मैंने पहली दफा टाईम बैंक के बारे में सुना । हमारे जो बुजुर्ग दंपति है, उन्हे बहुत कष्ट होता है क्योंकि बच्चे तो बाहर चले जाते है या होते भी हैं तो इतने बिजी होते हैं कि उन्हे अपने माँ बाप को समय देना मुश्किल हो जाता है । इस टाईम बैंक से जो अकेले रह जाएंगे उनका समय अच्छे से पास हो जाएगा ।

श्री आर डी बाहेती / प्रसिद्ध समाजसेवी एवं संस्थापक, प्रथम हास्य क्लब

टाईम बैंक का प्रकल्प जो शुरू किया है, ये सभी एकाकी लोगों के लिए प्राणवायु की तरह होगा । इसकी भावना से उस व्यक्ति का समाज के प्रति मोह बढ़ेगा और आप सब के मन में भी ईश्वरीय ताकत उत्पन्न होगी कि वो लोग जो एकाकी जीवन जी रहे हैं वो भी सक्रियता से समाज के अभिन्न अंग बनेंगे और उनका राष्ट्र में कुछ ना कुछ योगदान होगा ।

श्री गोपाल सिंह शेखावत (ईडवा) / अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक बोर्ड, राजस्थान सरकार
2273
Members
36
States
732
Cities
19305
Pincodes